रंजना–लिटियाखार सड़क निर्माण कार्य का विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया भूमिपूजन

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. कोरबा जिला के ग्राम रंजना में लोक निर्माण विभाग द्वारा रंजना से लिटियाखार तक 3.35 किलोमीटर, ₹2 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा किया गया विधायक पटेल जी ने अपने उद्बोधन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो रही है निर्माण पूर्ण होने के बाद इस मार्ग से आवागमन सुगम, सुरक्षित और सुविधा जनक होगा तथा ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती ममता मरकाम जी,युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उईके ,लिटियाखार सरपंच सहित भजन सिंह, राम सिंह, छतन सिंह,प्रेम कुमार, अनूप मरावी, रामशरण पटेल,एसडीओ सतीश पाण्डेय ,
ठेकेदार अमित अग्रवाल,मन्नु राठौर सहित ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।