27 लाख की लागत से बनेगा पीडीएस भवन एवं सीसी रोड लोगों को मिलेगी राहत विधायक पटेल..

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार ) ..कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुढाली में विकास कार्यों की सौग़ात के रूप में पी.डी.एस भवन एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ, निर्माण कार्यों में पी.डी.एस भवन निर्माण 12.40 लाख (DMF मद से) एवं सी.सी. रोड निर्माण विश्राम घर से घरम घर तक 5 लाख रुपए विधायक निधि से व सी.सी. रोड निर्माण अम्बेडकर चौक से मुक्ति घाम तक 10 लाख (DMF मद से) निर्माण कार्य किया जाएगा, इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य ग्रामीणों की सुविधा को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के विकास को नई गति देने में सहायक सिद्ध होंगे और क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य रुका हुआ है हमारे तरफ से हमेशा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में एवं ग्राम पंचायत में विकास कार्य प्रगति पर रहे किसी भी जगह कच्ची सड़क ना रहे पक्की नाली रहे ऐसे आने को कार्य करना है ताकि आने वाले समय में लोगों को मूल भूत समस्याओं का किसी प्रकार से परेशानीया ना हो इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति विनोद यादव, पूर्व युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उईके, मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, जनपद प्रतिनिधि दामोदर राठौर , धर्मेंद्र राठौर, हेमन्त तिवारी, मन्नू राठौर (साईं) ,अर्जुन राठौर, दिलहरण महंत, रमेश यादव, सरपंच रमेश्वर सिंह मरकाम, उप सरपंच अजय राठौर, मनीराम कश्यप, हुलेश राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
