CG Panchayat Election 2025: क्षेत्र क्रमांक 08 से विजयी रही माधुरी देवी.. झोपड़ी छाप पर लड़ा था चुनाव, जीत के बाद किया था विकास का दावा

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान पोंडी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र के लिए मतदान किया गया, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

211 वोटों से जीतीं माधुरी देवी, क्षेत्र में खुशी की लहर

पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 08 लमना से चुनाव लड़ रहीं माधुरी देवी ने 211 वोटों से जीत हासिल की। झोपड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हुए उन्होंने मतदाताओं का विश्वास जीता। उनकी इस सफलता पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जीत के जश्न में जमकर आतिशबाजी की गई। माधुरी देवी को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।

विकास कार्यों का किया वादा, जनता ने जताया भरोसा

पोंडी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र के लमना, आमाटिकरा, बनीश, बंजारी, मड़ई, चोटिया और परला गांवों के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। क्षेत्र में सामाजिक लोकप्रियता और जनसेवा के वादों का फायदा माधुरी देवी को मिला। उन्होंने जनता के लिए विकास कार्यों, सामाजिक सहयोग और दूर-दराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बड़े वादे किए थे।

उनके प्रमुख वादों में सामाजिक कार्यों में योगदान, शोक और शादी समारोहों में मदद, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को गति देना शामिल रहा। अब चुनावी जीत के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी।