कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत केराझरिया गांव में राजस्व कॉलोनी एक ही रात में 6 घरों का टूटा ताला ,फूड इंस्पेक्टर के घर से हुई लाखों की चोरी सोने चांदी के जेवरात हुए पार , सभी रक्षाबंधन में गए हुए थे राखी बांधने गांव , सुबह फूड इंस्पेक्टर गांव से घर पहुंचा तब हुई घटनाक्रम की जानकारी बाकी मकान मालिकों को पुलिस के द्वारा दी गई सूचना , पाली थाना अंतर्गत राजस्व कालोनी का है मामला , इस चोरी के वारदात के बाद इलाके में मचा हड़कंप , मौके पर बुला गया डॉग स्क्वायड को सहायता लिया जा रहा , पाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में खंगाले जा रहे है फुटेज । पाली पुलिस पाली पुलिस साइबर की टीम मामले की जांच कर रही है ।
एक ही रात में 5 घरों का टूटा ताला