कोरबा/कटघोरा 28 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में आज सुबह से ही सड़क के आसपास निवासरत लोगों को और सड़क पर चलने वाले छोटे बड़े वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा वजह थी कि बीती रात इस सड़क से कटघोरा बायपास से लेकर पोंडी उपरोडा तक मुख्य मार्ग पर जगह जगह राखड़ गिरने से वाहन चलाने से राखड़ का गुबार उड़ने की वजह से सड़क पर धुंध छा जाने की वजह से लोगो को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बतादें की धनरास के राखड़ डेम से राखड़ लेकर भारी वाहन हाइवा कटघोरा बाईपास से होते हुए पोंडी उपरोडा के नजदीक एक जमीन पर राखड़ डंप किया जा रहा है। लेकिन तेज़ रफ़्तार में हाइवा चालक यह ध्यान नही दे रहे कि वाहन से राखड़ बहकर सड़क पर गिर रहा है। सड़क पर जगह जगह भारी मात्रा में राखड़ के गिरने से भारी वाहनों के सड़क पर गुजरने से राखड़ सड़क पर फैल चुका है और छोटे वाहन चालकों को भारी वाहनों के गुजरने से राखड़ के गुबार उड़ने से आंखों में राखड़ जाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोगों ने यातायात व परिवहन विभाग पर जताई नाराज़गी.
कुछ राहगीरों अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि यातायात विभाग व परिवहन विभाग द्वारा जगह जगह पर केवल अपनी जेब गरम करने के लिए चेकिंग पॉइंट लगाते है लेकिन इस तरह के भारी वाहनों पर कोई कार्यवाही नही करते है। जिसका नतीजा यह है की सड़क पर आना जाना लोगो का मुश्किल हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाले केवल टोल टैक्स वसूल कर रहे है लेकिन सड़क पर बेतरतीब राखड़ भरकर तथा ओवरलोड राखड़ भर कर भारी वाहन चालको पर न राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा और न ही यातायात विभाग व परिवहन विभाग कोई कार्यवाही नही करती है।