![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003562969.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): टोल प्लाजा चोटिया में युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन , टोल प्लाजा में पहुंच कर गुलाब देकर ज्ञापन सौंप रखी अपनी मांग , युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा में ज्ञापन देकर सीजी 12 की गाड़ियों पास छूट और अभद्रवार व्यवहार को लेकर है आक्रोश ,स्थानीय ग्रामीण समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ,स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोल प्लाजा में कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करते है जिसके चलते अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होती है। आंदोलन के दौरान प्लाजा के मैनेजर ने मांग को ऊपर अपनी बात रखने और दुर्व्यवहार में परिवर्तन की बात कही है
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003559925-1024x515.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425-578x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)