कोरबा : यातायात पुलिस ने दुकानों के बाहर सड़क में समान रख कर बेचने वाले व्यापारियों दी जा रही है समझाइए..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और यातायात पुलिस के प्रभारी आईपीएस रविंद्र मीणा के शताबच निर्देश पर यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में पिछले कई माह से अभियान चला कर सड़क में यातायात आपको सुलभ बनाने काम किया जा रहा है अब तक शहर की कई प्रमुख सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई स्तर पर काम किया गया है वहीं अब शहर के मुख्य मार्ग में सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों को सड़क में सामान ना रखने की चेतावनी देते हुए अभियान चलाया जा रहा है

शनिवार को यातायात पुलिस कोरबा के जवानों ने नगर पालिका निगम के अतिक्रमण प्रभारी विकास शुक्ला के साथ सड़क पर निकाल कर दुकानदारों को सड़क पर सामान ना रखने की हिदायत दी यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने बताया कि उनका यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा श्री राठौर ने आम जनों से अपील की है कि वह सड़क पर वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करें साथ ही हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन का प्रयोग करें और किसी भी स्थिति में नशे में वहां ना चलाएं ।