
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा के एसईसीएल में आया फर्जीवाड़ा का मामला,कोरबा के रविंशकर निवासी मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे एसईसीएल में ठेकेदार है और जिनके द्वारा फर्जीवाड़ा सामने आया है ,कर्मचारियों का फर्जी पीएफ चालान बनाकर एसईसीएल मानिकपुर में पेश किया गया था लाखो का ठगी करने का मामला सामने आया है ,बिलासपुर पीएफ इस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव ने मानिकपुर चौकी आ कर कराया मामला दर्ज ,मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा शिकायत की जाने के बाद 420 का मामला दर्ज किया गया है वही जांच अभी जारी है।एसईसीएल प्रबंधन से दस्तावेज मांगे गए है