
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : कोरबा जिले के रग्बी (फुटबाल) खिलाड़ी जिले सहित ग्रामीण अंचल का नाम पूरे देश में ऊंचा कर रहे हैं और हर मुकाबले में अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं.
जिला रग्बी के पाली क्षेत्र के होनहार युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी नई जर्सी लॉन्च की गई है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने सभी रग्बी खिलाड़ियों को बधाई और भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक खेलों के अलावा क्रिकेट की लोकप्रियता चरम पर है. ऐसे में रग्बी खिलाड़ियों की पौध तैयार करना, उन्हें प्रशिक्षित कर उच्च मुकाम तक कड़ी मेहनत के बूते पहुंचाने का काम जिला रग्बी संघ कर रहा है. इसमें पाली के ओमप्रकाश यादव की भूमिका अति महत्वपूर्ण है. जिसके नेतृत्व में पाली क्षेत्र से कम से कम 40 से 50 खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह शाम प्रशिक्षण प्राप्त कर देश प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. इनको प्रोत्साहन और सुख सुविधा उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है.जिससे यह राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरते हुए पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर सके, इसके लिए पूरा प्रयास और पहल किया जाएगा.इस अवसर पर पार्षद सुनील साहू, रग्बी कोरबा के अध्यक्ष विशाल मोटवानी, कोच ओमप्रकाश यादव, सहायक कोच हरिओम, प्रबंधक विकास कुमार, विक्रम यादव, आदित्या श्याम,सन्नी,सोमू, सुमित कुमार, आदित्या कुमार, राकेश जगत, चंद्रक्रांत, सूर्यकांत, सुरेंद्र कुमार, आयुष यादव, अनुराग कुमार गर्ल्स खिलाड़ी सक्षी, अंशिका, गौरी, पूर्णिमा, सोनम, राजेश्वरी, सावित्री, रितिका, सानिया यादव, अनिशा, दीक्षा, दिव्या आदि अन्य उपस्थित थे.