![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003647267.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने कोरबा की सड़कों को लेकर चर्चा के साथ जिले के अन्य विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भेंट-मुलाक़ात के बाद बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरबा की सड़कों के लिए गंभीर हैं, उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा हैं कि जिले की समस्या से जल्द ही कोरबा की जनता को मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल, दुष्यंत शर्मा , संजय शर्मा अनुराग दुहलानी समजीत सिंग दिलीप पटेल इर्शाद क़ाज़ी अनुराग अग्रवाल श्रवण यादव उपस्थित थे भेंट कर उनका अभिवादन किया।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद ने कटघोरा से निकलने वाले जुराली एनएच रोड को लेकर चर्चा हेतु मुलाकात की
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने आगे कहा कि यह मुलाकात कोरबा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा। इस भेंट-मुलाकात से उम्मीद जताई जा रही हैं कि कोरबा जिले में विकास के रास्ते खुलेंगे, साथ ही उनकी सड़कों की समस्या दूर होगी।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल विधानसभा क्षेत्र की जुराली एनएच रोड सड़क समस्या को लेकर शुरू से अपनी आवाज़ उठाते रहे हैं। विधायक श्री पटेल के इस मुलाकात से निश्चित तौर पर कोरबा जिले में सड़क समस्या को लेकर इस ओर एक बड़ा कदम केंद्र सरकार उठाएगी और जिले के साथ साथ कटघोरा विधानसभा की जर्जर सड़कों से लोगों को निजात मिलेगी।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)