कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :कोरबा जिले में कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत एवं जिला पंचायत सीईओ के दिशा निर्देश में कोरबा जिले के सभी विकासखंड में दिनांक 26 एवं 27 दिसंबर को बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा इस संबंध में कटघोरा एसडीम रोहित सिंह के द्वारा आज शाम को स्वास्थ्य विभाग की एसडीएम कार्यालय में आपातकालीन बैठक रखी गई जिसमें एसडीएम कटघोरा द्वारा आयुष्मान कार्ड सत प्रतिशत कटघोरा विकासखंड के सभी बुजुर्गों को नागरिकों को वय वंदना कार्ड का सत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु अपील किया गया है वरिष्ठ नागरिकों आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए उनके निवास के नजदीक चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं एवं च्वाईस सेंटरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीनों के द्वारा संपर्क कर वय वंदना कार्ड का पंजीयन कराया जा सकता है।
इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। PIB के एक और ट्वीट में बताया गया है कि अब 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज होगा। इन बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। घर में अगर किसी बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा तो परिवार का खर्च कम होगा और उनकी चिंता भी घटेगी।’