कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : मानवी गलतियों के कारण राष्ट्रीय संपत्ति को किया जा रहा है दोहन .चार दिनों से बगदेवा खदान में बंकर के नीचे रख कोयले में लगी भीषण आग .चार दिनों से खदान में हो रहा उत्पादन बाधित …इसमें प्रबंधन की लापरवाही आई सामने बताया जाता है कि बंकर के समीप ही कोयला खदान का मुहाना है। धुआं खदान के मुहाने से भीतर प्रवेश कर रहा है।कोयले के धुंए में कार्बन मोनेआक्साइड होता है जो जहरीली होती है। ऐसे में खदान में गैस के घुसने से कर्मियों पर खतरा मंडरा रहा है।.बताया जा रहा है कि खदान में धुआं घुसने के कारण खतरे को देखते हुए मंगलवार व बुधवार को खदान से उत्पादन कार्य बंद रखा गया। कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने ठोस प्रयास नहीं होने से लगातार आग फैलती जा रही है, जिससे कोयला जलने से कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है. कर्मियों की जान का भी खतरा पैदा हो गया है। प्रबंधन से जब मीडिया बात करनी चाहिए तब टालमटोलकर बचते रहे ।