
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पालिका परिषद कटघोरा में आज उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ संपन्न कांग्रेस उम्मीदवार लालबाबू ठाकुर 9 वह भाजपा प्रत्याशी मधु लता कश्यप को साथ मत प्राप्त हुए , कांग्रेस प्रत्याशी लाल बाबू ठाकुर विजय घोषित किए कटघोरा नगर पालिका में 9 पार्षद कांग्रेस से भाजपा के पास 5 व एक निर्दलीय मिलाकर 6 पार्षद है , जिले के 6 नगरीय निकायों में 5 में बीजेपी व एक कटघोरा नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा ।
