Korba Latest News: पोंड़ी जनपद अध्यक्ष माधुरी तंवर के शिकायत पर पुलिस विभाग का बड़ा एक्शन.. बांगो की टीआई और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड..

कोरबा, ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोंड़ी-उपरोड़ा जनपद अध्यक्ष माधुरी तंवर की शिकायत पर कोरबा पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या है मामला?

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने वाहन चेकिंग और अवैध शराब पकड़ने के नाम पर अवैध वसूली की और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया।

एसपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने सचिन कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति से 10,500 रुपये अवैध रूप से वसूले। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि हुई।

निलंबन आदेश में उल्लेखित प्रमुख बिंदु:

कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता पाई गई।

संदिग्ध कार्यशैली और स्वेच्छाचारिता का परिचय मिला।

दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर रक्षित केंद्र, कोरबा में अटैच किया गया है।

निलंबन अवधि में नियमानुसार भत्ते दिए जाएंगे।

जनप्रतिनिधि माधुरी तंवर की शिकायत के बाद हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में महिला थाना प्रभारी को लेकर पहले भी असंतोष जताया गया था। अब इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन बहाल करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।