
कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिले के पाली-तानाखार क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण और उनके मरम्मत की जरूरत है। दूरस्थ विधानसभा क्षेत्र में कई पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है लिहाजा आम जनों को आवागमन और परिवहन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने इस दिशा में पहल करते हुए जिला कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखा है। उन्होंने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास मद से राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की है।

इस सड़को के लिए रखी माँग
- वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पनगंवा से जल्के पंहुच मार्ग निर्माण लंबाई 05.00 कि०मी० । 2. वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम मुड़ाभांठा से भदरापारा मेनरोड तक पंहुच मार्ग निर्माण लंबाई 04.00 कि०मी० एवं 03 वृहद पुल का निर्माण कार्य ।
- वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पाथा से खैरबहरी, धनुहारपारा तक पंहुच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 04.00 कि०मी० ।
- वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पाथा से छिंदमेर तक पंहुच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 04.00 कि०मी० ।
- वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम दुल्लापुर से बोरेमुड़ा तक पंहुच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 03. 00 कि०मी० ।
- वि०ख० पाली अंतर्गत प्राचिन धार्मिक एंव पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में सडक चौडीकरण लंबाई 07.00 कि०मी० ।
- वि०ख० पाली के ग्राम पोलमी से तिलैहा तक पंहुच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 01.50 कि०मी० । 8. वि०ख० पोंडी उपरोड़ा के ग्राम हिर्रीआमा से बदरागढ़ तक पंहुच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 07. 00 कि०मी० ।