Korba Latest News: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का कोरबा SP को ज्ञापन.. खदानों के भीतर सुरक्षा बढ़ाने और अनाधिकृत लोगों के एंट्री पर रोक की मांग, पढ़ें पात्र

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने पाली में घटित हत्या की वारदात के बीच कोरबा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने खदानों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

पत्र में पार्टी पदाधिकारी जैनेन्द्र कुर्रे ने लिखा है कि, “कोरबा छत्तीसगढ़ का एक बड़ा कोल उत्पादक जिला है जहां एशिया महादीप के दो बड़े कोयला खदान कुसमुण्डा एवं गेवरा कई दशकों से प्रदेश व देश को रौशन करने के लिए कोयले के रूप में अपनी छाती को चीर हजारों घर विस्थापन के दंश को झेलकर कुर्बानी देते हुए आ रहे है और आज भी यह सिलसिला सतत जारी है परंतु इसके एवज में आज तलक यहां के मूलनिवासियो को उचित व्यवस्था व न्याय नही मिल सका है, कोयला खदानों में कोल उत्पादन में लगी बड़ी कंपनियां यहां के मूलनिवासियों को रोजगार प्रदान करने के लिए तैयार नही उधर वर्षो से कोल ट्रांसपोर्ट व कोयला उठाव में लगे बड़े ट्रांसपोर्टर यहां के लोकल मुलनिवासियों को इस काम मे भी टिकने नही देना चाहते, आये दिन खदान में बड़े ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपने गुंडों- बाउंसरों द्वारा मारपीट, चाकू बाजी जैसे बड़े घटनाओं को अंजाम देते रहते है जिससे लोकल ट्रांसपोर्टरों व कोल लिफ्टरो में भय का माहौल बना रहता है तथा इसी डर से लोकल लोग जो छोटे रूप में ट्रांसपोर्टिंग व कोल लिफ्टिंग या अन्य कामो से जुड़के अपना जीवकोपार्जन कर रहे भय के वातावरण में जी रहे है।

उन्होंने आगे लिखा है कि, “गेवरा, दीपका, कुशमुण्डा माइंस के अंदर मारपीट जैसे अनेको मामले के दर्जनों एफ आई आर नजदीकी पुलिस थानों में दर्ज है, तत्काली मामला दिनाँक 28032025 पाली खदान की है जहां कोयला उठाव को लेकर ही दो गुटों में हुए झड़प • एक व्यक्ति की चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी । गेवरा, दीपका, कुशमुण्डा खदानो में भी कभी भी कसी घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है, जिसको ध्यान में रखते हुए माइंस के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के उचित इंतजाम के साथ कठोर नियम बनाये जाए जिससे कि अवैधानिक रूप से खदान के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रूपसे वर्जित किया जाना चाहिए जो कि सुरक्षित व सुगम रूप से माइंस संचालन में हित कर होगा साथ ही यहां के मूलनिवासी जिन्होंने अपना राष्ट्रहित में सर्वशव न्योछावर कर दिया उनके पक्ष में एक बेहतर पहल व माहौल निर्मित हो सकेगा।

अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि गेवरा, दीपका, कुशमुण्डा खदानो में बढ़ते आपराधिक घटना पर लगाम लगाने साथ ही छेत्र के मुलनिवासियो के हित मे उचित कार्यवाही के साथ निर्देश देते हुए कठोर कार्यवाही करने के आदेश करे ।

मुझे आशा और पूर्ण विश्वाश है कि आपके द्वारा इस गंभीर व आवश्यक विषयो पर विशेष ध्यान देते हुए खदान छेत्र में बढ़ते अपराधिक कृत्यों पर नियंत्रण करने व कठोर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के साथ माइंस छेत्र में व्यवस्था को सुधारने के निर्देश अवश्य दिए जाएंगे । कृपया आपके द्वारा किये गए समस्त कार्यवाही की जानकारी मुझे भी प्रदान करने का कष्ट करेंगे |