Korba Latest News: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला इकाई का गठन.. शशिकांत डिक्सेना अध्यक्ष तो निलेन्द्र राठौर को मिली महासचिव की कमान

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की कोरबा जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्वदीप राई तथा संगठन अध्यक्ष राहुल डिवसेना के अनुमोदन से की गई है।

जिला अध्यक्ष शशिकांत डिवसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के विस्तार और सशक्त संचालन के उद्देश्य से यह नई कार्यकारिणी गठित की गई है, जिसमें जिले के विभिन्न अनुभवी पत्रकारों को दायित्व सौंपे गए हैं।

यह है घोषित जिला कार्यकारिणी

जिलाध्यक्ष की तरफ से जारीस सूची के मुताबिक संरक्षक मंडल में अरविंद पांडेय, कृष्णा गोपाल मित्तल, हिरेश अग्रवाल, धीरेन्द्र दुबे, बहादुर हुसैन खान, अनुज जायसवाल, विनोद साहू, साजी थॉमस, सुनील दास महंत, गायनाथ मौर्य और देवेंद्र श्रीवास्तव को जगह दी गई है। इसी तरह जिला अध्यक्ष के रूप में शशिकांत डिक्सेना, जिला उपाध्यक्ष के रूप निशांत झा, महेश कुर्रे, अभिषेक आदिले, समीर गुप्ता और अजय राय, जिला महासचिव निरेंद्र राठौर, सचिव शारदा पाल और महेन्द्र सिंह, गणेश प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष बिरजू बाला, सहसचिव सतपाल सिंह, ओम कुर्रे और रामचरण साहू, प्रकाश तिवारी ,अनुज ठाकुर जिला कार्यालय प्रभारी पवन तिवारी, अभिजीत दुबे जिला प्रवक्ता आलोक पांडेय और सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर मनहरण साहू के नाम पर सहमति बनी है।

संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना ने कहा कि संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गतिशील बनाने, पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाने तथा पत्रकारों के हक और सुरक्षा के लिए नई कार्यकारिणी समर्पित भाव से कार्य करेगी। उन्होंने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई देते हुए संगठन हित में सहयोग की अपेक्षा जताई।