कोरबा : कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने छुरी कला मे नुक्क्ड़ सभा में की शिरकत, भाजपा उम्मीदवारों के लिए माँगा समर्थन..

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। भाजपा, व कांग्रेस पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोमांचक हो गया है।

छुरी में चुनावी माहौल चरम पर

छुरी कला में भी नगर पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त सरगर्मी है। भाजपा की ओर से पद्मिनी प्रीतम देवांगन और कांग्रेस धीरज यादव से मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर दस्तक देकर वोट मांग रहे हैं।

भाजपा ने नुक्कड़ सभा कर किया शक्ति प्रदर्शन …

भाजपा की कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी छुरी कला पहुंचीं और पार्टी के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। विधायक प्रेमचंद पटेल ने नुक्कड़ सभाओं में भी जनता को संबोधित कहां की यदि नगर पंचायत छुरी कला में अध्यक्ष बनता है तो चौमुखी विकास किया जाएगा वहीं वार्ड क्रमांक 14 भाटापारा में पानी की विकराल समस्या को देखते हुए पानी टंकी बन जाएगि व वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास व योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा जाएगा

मतदान और नतीजे

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों समेत सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।