कोरबा : गोगपा ने एसईसीएल और एसीबी कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा ..पदयात्रा निकालकर दीपका चौक पर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन .. मांगे न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : गोंगपा ने एसईसीएल और एसीबी कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा लगाया मनमानी और शोषण का आरोप ,भू स्थापितों का कहना है कि कंपनी ने उनकी जमीन तो ले ली है लेकिन अब तक एसईसीएल और एसीबी कंपनी के द्वारा विस्थापन पुनर्वास और रोजगार समेत अन्य मांगों को अब तक पूरी नही की गई है जिसके चलते आज उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है ,सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों दीपका गेवरा झाबर सरकी ग्राम पंचायत 10 किलोमीटर तय कर लोग पदयात्रा कर दीपका चौक पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मरकाम पदयात्रा में हुए शामिल विधायक समेत के पदाधिकारी एवं भू स्थापित यात्रा में है शामिल ग्रामीणों में भारी आक्रोश आंदोलन की चेतावनी कहा मांग पूरी नही होगी तो करेंगे उग्र आंदोलन दी है .

इन मांगों पर सोपे ज्ञापन…

कोरबा जिला में ACB कंपनी संचालित है साथ ही निरंतर दिनों दिन कंपनी अपनी शाखाओं का विस्तार समय-समय पर किया जा रहा है, विस्तार होने से निश्चित ही कंपनी को भूमि कि आवश्यकता है। चूंकि कोरबा जिला भारतीय संविधान के अनुकछेद 244 (1) पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में अधिसूचित है, साथ ही यहां पर भूमि निहित शर्तों के साथ क्रय-विक्रय किए जाने का प्रावधान है, एवं जिले में अवस्थित भूमि अधिकांश आदिवासी के नाम पर धारणाधिकार है।



ACB कंपनी के विस्तार से किसान, ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कच्ची सड़क, वन भूमि, शासकीय भूमि, पर्यावरण, सहित नदी नाले पूरी तरह से प्रभावित व अतिक्रमित है :

1. यह कि ACB कंपनी द्वारा ग्राम चाकाबुड़ा, रतीजा, रेकी,बांधाखार, दीपका में कोल वाशरी पॉवर प्लांट संचालित है।

2. यह कि उक्त पॉवर प्लांट, कोल वाशरी में बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि, वन भूमि, नदी नाले का विधि विरुद्ध अवैध अतिक्रमण, किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच जांच विधायन लॉक अध्यक्ष एवम कार्यवाही किया जावे।

3. यह कि ACB कंपनी द्वारा रेकी पावर प्लांट से पतरापाली तक विद्युत पारेषण टावर लाईन का निजी प्रयोजन के लिए स्थापित किया गया है. जिसमें पीडित किसानों एवम ग्राम सभा के बगैर सहमति से अवैध रूप से खंभा गडाया है. साथ ही शासकीय भूमि वन भूमि पर भी अवैध अतिक्रमण कर खंभा लगाया गया जो विधि विरुद्ध होने से निष्पक्ष जांच एवम् कार्यवाही किया जावे।

4. यह कि संपूर्ण कोरबा जिला पांचवीं अनुसूची में अधिसूचित होने एवम जिले में अधिकांश जमीन आदिवासी धारणाधिकार होने से ACB कंपनी द्वारा अपने कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के नाम पर हजारों एकड़ जमीन का कय-विक्रय तथ्यों को छुपाकर कपटपूर्वक बैनामा कर बेनामी संपत्ति अर्जित किया गया है। जिससे शासन को अरबों रुपए की आर्थिक किया जावे।

5. यह कि ग्राम रतीजा से रे जिसकी उच्च स्तरीय जांच विजी प्रयोजन हेतु विधि विरुद्ध कब्जा कर कोयला से लदा पुर कच्चा मार्ग पर अड्ड वाहनों में नियमित परिवहन किया जा रहा है जिससे रोड किनारे कि कृषि योग्य भूमि, तिवरता का प्रमुख जीवंत नाला पूरी तरह प्रभावित हो चुका है जिक कृषि योग्य रीय जांच एवम कार्यवाही किया जावे।

6. ACB कंपनी द्वारा बडे पैमाने पर क्षेत्र में प्र्यावरण प्रदुषण सहित ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) नियमों का खुला उल्लघन किये जाने से प्रभावित क्षेत्रों में मानव जीवन अस्त-व्यस्त एपं पुरी तरीके से प्रभावित हो चुके हैं जिससे लोगो के जन-जीवन को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जावे।

गोंगपा ने शीघ्र उच्च स्तरीय जांच कराते हुए कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जावे। साथ ही कृत कार्यवाही से मुझे भी 15 दिवस के भीतर अवगत कराने का कष्ट करेंगे। अन्यथा कार्यवाही में किसी प्रकार का भी विलंब व न्याय के अभाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, एवं उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।