कोरबा :आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर..आंधी-बारिश के बाद मेढ़ में गिरी बिजली..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा सभी बकरा भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लौटते वक्त यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली मेढ़ में गिरी।बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम की घटना है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई। तूफान और बिजली चमकने के दौरान सभी लोग गाड़ियों की तरफ भाग रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

3 की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी फूल सिंह यादव के मुताबिक, सोनगुड़ा के यादव परिवार ने कोसगाई ग्राम में बकरा भात कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान 50-60 लोग शामिल होने पहुंचे थे। घटना के समय 6 लोग थे।

मामले की जांच में जुटी में पुलिस

मृतकों की पहचान शिव कुमार (27) और नंद लाल यादव (35) के रूप में हुई है। शिव कुमार कोरिया घाट अजगरबहार का निवासी था, जबकि नंद लाल सोनगुड़ा में रहता था।

कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।