Korba : छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष ने पुलिस से शिकायत कर जांच की मांग..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कुसमुंडा खदान में घटित घटना का गलत ढंग से फर्जी एडिटिंग कर छवि को धूमिल करने के संबंधित विषय में जैनेन्द्र कुर्रे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष कोरबा ने दीपका पुलिस में की शिकायत उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की। घटना दिनाँक 10/09/2025 की है कुशमुण्डा में नीलकण्ठ कंपनी में आस पास के भुविस्थापितो के हड़ताल के दौरान ग्रामीण महिलाहो के साथ कुछ काले पोसाक के बाउंसर लडकियो का बहस करते वीडियो वायरल हुवा था उक्त वीडियो का गलत तरीके से एडिटिंग कर मेरा फ़ोटो एवं मेरे संगठन से जुड़े साथियों का छवि धूमिल कर बदनाम करने की कोसिस की जा रही है, आपको बताना चाहूंगा कि उक्त वीडियो में ग्रामीणों से बहस करने वाले काले पोसाक पहने लड़कियों का मुझसे और न ही मुझसे जुडे केबीजी ग्रुप के साथियों का न जान पहचान है न ही कोई संबंध है। प्रथम दृष्टया एडिटिंग करता का मकसद साफ पता चल रहा है कि उसके द्वारा उक्त वीडियो में मेरे व मुझसे जुड़े साथियों का फोटो डाल कर बदनाम करने की मनसा से ऐसा किया जाना प्रतीत हो रहा है। पत्र में जैनेन्द्र कुर्रे ने बतलाया है। उक्त फर्जी वीडियो को बना के गलत ढंग से प्रसारित करने वाले व्यक्ति के ऊपर साइबर सेल के माध्यम से जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग उनके तरफ से की गई है। उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने दी है।