Korba Breaking:पसान क्षेत्र में हाथी का हमला: 80 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत

जफर खान रिपोर्ट:

जिले के पासान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक जंगली हाथी के हमले में 80 वर्षीय वृद्धा इंद्रकुंवर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रकुंवर अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक हाथी के आने की आहट सुनाई दी। खतरा भांपते हुए महिला घर की ओर भागने लगीं, लेकिन तभी हाथी ने उन्हें पीछे से आ घेरा और बुरी तरह कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने लोगों से जंगल या खेत की ओर अकेले न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।