कोरबा ब्रेकिंग : कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर.




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : तेज रफ्तार कार ने कटघोरा लखनपुर मार्ग पर दंपती को टक्कर मार दी। घटनास्थल में पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।



कटघोरा थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी प्रताप पटेल अपनी पत्नी के साथ कटघोरा जा रहे थे तभी कटघोरा लखनपुर मार्ग डस्टर कार तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार प्रताप पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई गंभीर महिला को स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पत्नी हालात गंभीर देखते हुए उन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही घटनास्थल पर कटोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है मामले की जांच कर रही है