कोरबा ब्रेकिग : मड़वारानी नहर में पिकअप गिरी..2 बच्चे 3 महिला पानी मे बहे…

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले उरगा थाना के थाना अंतर्गत मड़वारानी जर्वे के पास नहर में पिकअप गिरी ,2 बच्चे 3 महिला पानी मे बहे ,पिकअप में 12 लोग सवार थे, पिकअप चालक मौके से हुआ फरार, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे, बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास है सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे पिकअप सवार पुलिस नगर सेवा के गोताखोरों के साथ रेस्क्यू मे जुटी ..