![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/07/1002196814-747x1024.jpg)
अशवनी मिश्रा बने सदस्य नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति में भाजपा द्वारा अशवनी मिश्रा को स्थान देकर युवाओं में काफी उत्साह भर दिया है। बांकी मोंगरा क्षेत्र में युवाओं, समाज के हर छोटे बड़े सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है। आने वाले चुनाव में युवाओं में बढ़त बनाने में मदद भी मिलेगी ।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)