कोरबा : वर्षो से काबिज शासकीय जमीन पर प्रशासन कि बेदखली कार्यवाही..ग्रामीणों ने लगाए एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप, कब्जा हटाने को प्रशासन द्वारा 10 दिनों कि और दी मोहलत..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार ने आज कड़ी कार्यवाही कि जहाँ कोनकोना के ग्रामीणों द्वारा कई वर्षो से काबिज कर ग्राम कि सीलिंग जमीन पर ठेला व मकान बनाकर व्यवसाय कर रहे जिन्हे नोटिस जारी करते हुए तहसीलदार ने बांगो पुलिस बल के साथ बेदखली कि कार्यवाही कि, वही प्रशासन कि कार्यवाही पर ग्रामीणों द्वारा तीखी बहस करते हुए जमकर विरोध किया, जहाँ प्रशासन ने उन्हें 10 दिन का और समय दिया।

दरसल फ़ौजी मान सिंह सरदार कि जमीन से जुडा हुआ मामला काफी दिनों से विवादों के घेरे मे है, एक तरफ प्रशासन कि कार्यवाही से ग्रामीण आक्रोश हैं वही दूसरी ओर फ़ौजी मानसिंह सरदार के जमीन के मालिकाना हकदार परमजीत कौर जोकि आवेदक के रूप मे अडिग हैं कि यह जमीन उन्ही कि है, लेकिन ग्रामीण आरोप यें भी लगा रहे कि मान सिंह सरदार के कोई वारिस नहीं थे और ना ही उन्होंने शासकीय पट्टे को बिक्री के लिए कलेक्टर से अनुमति ली थी, कहा कि इनकी जमीन काफी पीछे थी, जिन्हे अधिकारीयों से साठ गांठ कर जमीन को नेशनल हाइवे से लगे फ्रंट में ला दिया गया है, वही ग्रामीणों ने पुनः जांच कराने कि मांग कि।

इधर तहसीलदार ने ग्रामीणों को बताया कि धारा 250 के तहत निजी भूमि पर कब्ज़ा हटाने व धारा 248 के तहत शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने कि कार्यवाही कि जा रहि है, तहसीलदार ने कहा कि सरदार कि जमीन पर जिनका कब्जा है उन्हे नोटिस जारी किया गया वही राजस्व कि शासकीय भूमि पर भी जिन ग्रामीणों का कब्जा है जिनपर बेदखली कि कार्यवाही कि जा रहि है वही ग्रामीणों को 10 दिनों कि मोहलत दी गई कि स्वंय से समान हटा ले अन्यथा प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेगी।