कोरबा : 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के स्कुली बच्चों एवं ग्रामीणों को यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया..


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला पोड़ी उपरोड़ा बांगो थाना के अंतर्गत सतभवना भवन में 36 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन
में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ,,
सड़क दुर्घटना को रोकना यातायात नियमों को बढ़ावा देना और
लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना वही
पोड़ी उपरोड़ा के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उमाशंकर ने बच्चों को एक्सीडेंट हादसे के दौरान किस तरह जान बचाने की समझाइश दी आईपीएस रविन्द्र कुमार मीना ने कहा बच्चों और ग्रामीणों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें।बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करें।इस पहल का उद्देश्य जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है।