Katghora Road Accident: रीवा से लौट रहा दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार.. कटघोरा के पास पलटी कार, पत्नी की दर्दनाक मौत

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : रीवा से प्रगति नगर दीपका लौट रहे दंपति की कार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी रामकली चतुर्वेदी (निवासी प्रगति नगर, दीपका) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति सत्य नारायण चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल कोरबा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ, जब चतुर्वेदी दंपति रीवा से अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।