Katghora Road Accident News: कटघोरा कॉलेज के स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, कार ने मारी बाइक को टक्कर.. बोलेरो ने छात्रा को कुचला..

कोरबा(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : कोरबा जिले में 26 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये सभी सड़क हादसे गणतंत्र दिवस के दौरान सामने आईं, जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है, जहां मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना लखनपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम से वापस लौट रही 10 वर्षीय छात्रा को एक बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

तीसरी घटना कटघोरा से लखनपुर जाने वाले मार्ग पर घटी, जहां लखनपुर के पास एक अनियंत्रित मोड़ पर थार वाहन पलटकर नाले में जा गिरा। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चौथी घटना में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों को चोटें आई हैं। सभी घटनाओं की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।