
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : : कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार.. मदिरा दुकान मैनेजर से साठ गांठ कर करते हैं शराब की अवैध परिवहन
होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में कटघोरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के मौके पर अवैध शराब की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है। इस सूचना के आधार पर कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने फ़ौरन दबिश देकर शराब जब्त की और अवैध कारोबार से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
होटलों और ढाबों में चोरी छिपे होती है अवैध शराब सप्लाई, मदिरा दुकान के मैनेजर की मिलीभगत क़ा अंदेशा
ग्रामीण क्षेत्रो के होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति कि जाती है, इस अवैध कारोबार में शराब भट्ठी के मैनेजर की मिलीभगत होने क़ा अंदेशा लगाया जा सकता है, जो होटल और ढाबा संचालकों को चोरी-छिपे शराब उपलब्ध कराता था। वही आज 100 पाव अंग्रेजी शराब पर कार्यवाही के मामले मे मैनेजर की मिलीभगत भी सामने आ रही है, बताया जा रहा की इस तरह के कार्य पुलिस से छिपते छीपाते हर समय किये जाते हैं। शराब दुकान के मैनेजर की मदद से होटल और ढाबा संचालकों को तय दामों पर शराब बेच दिया जाता है, जिसे बाद में ग्राहकों को ऊंची कीमत पर और अधिक दामों पर परोसा जाता है। इस पूरे नेटवर्क में कई अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि होली के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और होटल-ढाबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह से जुड़े और भी लोग सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य दोषियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।
