
कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : जिले के कटघोरा विकासखंड स्थित जल संसाधन विभाग क्रमांक-01 परिसर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां विभाग में श्रमिक के रूप में कार्यरत फिरसाय माझवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जल संसाधन विभाग के कर्मचारी अपने रोज़मर्रा के कार्य के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान कार्यालय परिसर के पीछे बने आवास में रह रहे फिरसाय माझवार के घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया। शक होने पर जब कर्मचारी घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि फिरसाय माझवार घर के पीछे बने स्टोर रूम में फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर मार्ग पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि फिरसाय माझवार पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके अलावा कुछ निजी लोन और आर्थिक समस्याओं को लेकर भी वे परेशान चल रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इन्हीं कारणों के चलते फिरसाय ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस परिजनों, विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मृतक को किसी प्रकार का दबाव या मानसिक उत्पीड़न तो नहीं झेलना पड़ रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। यदि प्रताड़ना या दबाव की बात सामने आती है, तो नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।