Katghora News: सड़क हादसों से बचने कटघोरा पुलिस ने की वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील, समझाइस के बाद होगी कार्रवाई

कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कटघोरा पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत पुलिस ने हेलमेट पहनकर रैली निकाली और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को समझाइश दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पहले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और फिर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और पत्रकारों की संयुक्त हेलमेट रैली

कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन अब तक हादसों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कटघोरा पुलिस और पत्रकार संगठनों ने मिलकर विशेष अभियान शुरू किया।

संयुक्त रैली का आयोजन

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा और प्रेस क्लब कटघोरा ने कटघोरा पुलिस के साथ मिलकर हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस रैली को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट रैली कटघोरा थाना से शुरू होकर पूरे शहर में निकाली गई और मुरली मेट्रो तक पहुंची। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था।

अभियान में शामिल प्रमुख लोग

इस रैली में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, प्रेस क्लब सचिव शिव शंकर जायसवाल, पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय धनोदिया समेत कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। अन्य प्रमुख प्रतिभागियों में चंद्र कुमार श्रीवास्तव, आलोक पांडे, सुमित कौशिक, विकास नागदेव, अखिलेश जायसवाल, सत्यम जयसवाल, रामचरण साहू, शिव प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, तुषार साहू, आदित्य तिवारी, नरेंद्र सिंह ठाकुर, चंदन देवांगन, अजय केवट, सोमू राजपूत, राजू तोमर, रोहित नानक राजपूत, सुशील जायसवाल, आर्यन गुप्ता, शुभम यादव, विकास सोनी, अजीत कुमार, गोकुल कुर्रे और अशोक दीवान शामिल रहे।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की अपील

इस अभियान के माध्यम से पुलिस और पत्रकारों ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी को सतर्क रहना जरूरी है। हेलमेट पहनने से गंभीर चोटों और जान-माल की हानि से बचा जा सकता है। पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।