Katghora NagarPalika Election: पूर्व अध्यक्ष ललिता डिक्सेना चाहती है दूसरी बार कटघोरा नगर की कमान.. भाजपा आलाकमान के सामने पेश की दावेदारी

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। प्रदेश में सभी निकाय और पंचायतों का आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कोरबा में बढ़ी चुनावी सरगर्मियां

कोरबा जिले के निकायों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। युवा, महिला और अनुभवी नेता अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं। कटघोरा नगरपालिका में भी राजनीतिक रणनीतियां शुरू हो चुकी हैं। अध्यक्ष से लेकर पार्षद पद तक के लिए कई नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

ललिता डिक्सेना में पेश की दावेदारी

गौरतलब है कि, कटघोरा अध्यक्ष पद इस बार ओबीसी (मुक्त) के लिए आरक्षित है, ऐसे में कटघोरा नगर के इस वर्ग से जुड़े नेता एक्टिव हो गए है। कांग्रेस से अलग बात भाजपा के करें तो पूर्व नगर अध्यक्ष ललिता डिक्सेना ने फिर से खुद के लिए दावेदारी पेश की है। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर के भाजपा संगठन के सामने खुद को मजबूत दावेदार बताते हुए पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता बताया है। वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली ललिता डिक्सेना 2015 से 2020 तक कटघोरा नगर की कमान संभाल चुकी है।

जायसवाल समाज का भरोसा

कटघोरा में जायसवाल समाज का प्रभाव काफी अधिक है। सबसे ज्यादा मतदाता इसी समाज से आते हैं, जिससे राजनीतिक दल इस समाज को नजरअंदाज नहीं कर सकते। ललिता डिक्सेना को अपने समाज का पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

समाज की पदाधिकारी भी ललिता डिक्सेना

ललिता डिक्सेना न सिर्फ भाजपा में रहकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती और प्रत्याशियों के लिए निष्ठा और समर्पण से काम कर चुकी है बल्कि जायसवाल (कलार) समाज में भी वह पदाधिकारी रहकर सामजिक कार्यों में अग्रणी रही है। फिलहाल ललिता डिक्सेना सर्ववर्गीय जायसवाल समाज की संरक्षक है।

विकास में अहम् योगदान

बता दें कि, ललिता डिक्सेना ने शहर के कई बड़े विकासकार्यों को कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 15 वार्डों में नाली, सड़क, पेयजल और आम बुनियादी समस्यायों को दूर किया और क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान किया। इसके सामुदायिक भवन निर्माण से लेकर श्मशान, कब्रिस्तान की व्यवस्था, तालाबों के जीर्णोद्धार में भी उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की भाजपा एक बार फिर से उन्हें टिकट देकर उनके नेतृत्व पर अपना विश्वास जाहिर कर सकती है।