

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह नगरपालिका परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

समारोह में कटघोरा विधायक प्रेमचन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। कोरबा कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।

नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण
राज जायसवाल समेत सभी 15 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। एसडीएम रोहित सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कांग्रेस का कटघोरा नगरपालिका में वर्चस्व
हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस ने कटघोरा नगरपालिका में बहुमत हासिल किया था, जिसमें भाजपा के आत्मानारायण पटेल को पराजित किया गया था।
सांसद ज्योत्सना महंत की शुभकामनाएं
समारोह में सांसद ज्योत्सना महंत ने उत्साहित होकर राज जायसवाल और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से नगर विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोगात्मक रूप से कार्य करने का आह्वान किया।
