Katghora Nagar Palika News: ‘राज संभालेंगे कटघोरा का कामकाज’.. चुनावी वादे हुए पूरे तो शहर के लोगो को मिलेगी मेट्रो सिटी सी सुविधायें

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगरपालिका क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं। मतदान की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही दलों के प्रदेशस्तरीय नेता मैदान में उतर चुके हैं, जिससे चुनाव प्रचार और अधिक रोचक हो गया है।

घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी, मांग रहे समर्थन

जनता का समर्थन हासिल करने के लिए उम्मीदवार लगातार घर-घर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस से नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राज जायसवाल जनता के बीच खासे सक्रिय हैं। वे युवाओं और महिलाओं के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं और हर दिन वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं।

कांग्रेस का घोषणा पत्र, अहम वादों को मिली तवज्जो

कटघोरा के विकास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कई महत्वपूर्ण वादों को प्राथमिकता दी गई है, जिनका उद्देश्य नगर के सर्वांगीण विकास को गति देना है। युवा नेतृत्व के रूप में राज जायसवाल को जनता से मिल रहे अपार समर्थन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है। चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी रणनीति को मजबूत कर रहे हैं।

ये है कटघोरा के लिए कास के वादे

  1. युवाओं का बहुमुखी विकास:-
  • सर्व सुविधायुक्त इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल का निर्माण (खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन)
  • सर्वसुविधायुक्त आधुनिक तकनीक संसाधनों से सुसज्जित पुस्तकालय का निर्माण (अध्ययन गतिविधियों को प्रोत्साहन)
  • युवा उन्नयन केंद्र/यूथ कम्युनिटी सेण्टर, अत्याधुनिक सुविधायुक्त कन्वेंशन हब होगा जहाँ वृहद् स्तर के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक आयोजन किये जा सकेंगे | (युवा स्वविकास को प्रोत्साहन)
  • क्षेत्र का सबसे बड़ा एजुकेशनल एवं कल्चरल हब के रूप में हम कटघोरा को विकसित करेंगे।
  1. महिलाओं के सुरक्षा एवं सशक्तिकरण:-
  • महिलाओं के लिए भव्य कम्युनिटी सेंटर का निर्माण जहाँ शासन की सभी योजनायें उन्हें एक स्थान पर मिलेगी, क्षेत्र की महिलाएं क्लब, समिति और समूह बनाकर विभिन्न कार्यशाला, सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनेंगी, कामकाजी महिलाओं, युवतियों एवं गृहणियों को एंटरप्रेन्योरशिप और सेल्फ डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रिय प्रशिक्षकों के माध्यम से ट्रेनिंग मुहैया कराना |
  • महिलाओं के सुरक्षा हेतु नगर के विभिन्न चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना
  • प्रत्येक घर में शौचालय हो यह सुनिश्चित करना तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण
  • तालाब घाटों में चैन्जिंग कक्ष एवं सार्वजनिक स्थलों में स्तनपान कक्ष का निर्माण।
  1. वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान स्वास्थ्य और सुविधाओं का प्रयास:-
  • सियान सदन का निर्माण
  • ओपन जिम, एक्यूप्रेशर पाथ वे तथा बैठक व्यवस्था के साथ आधुनिक सुविधायुक्त गार्डन का निर्माण, जहाँ व्यायाम, योग, लाफ्टर क्लब, विभिन्न वैचारिक आयोजन कर सकेंगे,
  • वरिष्ठजनों के लिए शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की व्यवस्था।
  1. व्यापार सम्बन्धी सुविधाएँ:-
  • व्यापार सम्बन्धी एन. ओ. सी., अनुमति, कर आदि से जुड़े कार्य को आसान और सुविधाजनक बनाना
  • सुव्यवस्थित योजना के साथ हाट बाजार हेतु सेड युक्त पक्के चबूतरों आदि का निर्माण
  • व्यापार क्षेत्र और परिसर में स्वच्छता, लाइट, पेय जल, पार्किंग और शौचालय का प्रबंध।
  1. बच्चों के लिए विशेष:-
  • आंगनबाड़ियों का उन्नयन, उपलब्ध खेल कूद और अध्ययन के सामग्री का अपग्रेडेशन
  • झुला युक्त पार्क निर्माण
  • प्राथमिक विद्यालयों के भवन, बाउन्ड्रीवाल एवं सुविधाओं का उन्नयन।
  1. देवस्थलों का सम्मान:-

संगोष्ठी एवं-कटघोरा के सभी ग्राम देव, देवगुड़ी, देव स्थलों, का जीर्णोधार, उन्नयन और उचित निर्माण और सुविधाओं के साथ कटघोरा की सांस्कृतिक विरासत को सहेजेंगे, (विशेषकर हनुमान गढ़ी और खुटरीगढ़ का उन्नयन)

7.यातायात सम्बन्धी सुविधाएँ:-

  • बस स्टैन्ड परिसर को हाईटेक एवं सर्व सुविधायुक्त करना
  • कटघोरा शहर में सिटी बस सुविधा
  • फूटपाथ का निर्माण
  • पार्किंग प्रबंधन हेतु निर्माण कार्य