
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कटघोरा को विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता महिला समेत आम जनता, वार्ड के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि, सभी समाज वर्गों का यात्रा में शामिल हुए। तिरंगे की शान के साथ निकली यह यात्रा देशभक्ति, एकता और गौरव का प्रतीक बनी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र तथा सभी पार्षद स्वच्छता बहनों ने हाथों में तिरंगा थामे यात्रा में शामिल हुए और नगर में देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शहीद वीरनारायण चौक से हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जय स्तम्भ चौक से वापस शहीद वीर नारायण चौक पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम ने नगरवासियों में एकता, गर्व और देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा दी।इस अवसर पर पार्षद गण पवन अग्रवाल अजय गर्ग संजय अग्रवाल,राजेश्वरी जात्रा,हरीश यादव,राजूदास, शिवमती पटेल,विधायक प्रतिनिधि अमित जायसवाल,आकाश शर्मा, जय कंवर सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
