Katghora Municipal Election: :हर पट्टा धारक बनेंगे भू स्वामी, कटघोरा शहर के हर वर्ग को अटल संकल्प पत्र से मिलेगा लाभ: आत्मा नारायण पटेल..




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) . निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र अटल संकल्प पत्र पर मीडिया से चर्चा करते हुए कटघोरा भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी आत्मा नारायण पटेल ने कहा इस संकल्प पत्र का सबसे अधिक लाभ कटघोरा शहर के लोगों को मिलेगा। लोगों की सबसे बड़ी परेशानी का निदान होने जा रहा है। अब सभी के पीएम आवास का सपना साकार होगा, हर पट्टा धारक अब भू स्वामी बनेंगे। यहां तक की बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वाले लोग भी अब पीएम आवास की पात्रता सूची में शामिल होने जैसे बहुत सारे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

आत्मा नारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया था, भाजपा की सरकार ने फिर से इसे प्रारंभ कर दिया है। घोषणा पत्र में रुके हुए पीएम आवास शहरी परियोजनाओं को और वर्तमान में स्वीकृत 3 लाख पीएमएवाई-यू घरों को तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया है।



छत्तीसगढ़ भाजपा के वादे

नल जल योजना एवं भूमि स्वामित्व

नया कानून बनाकर सभी पट्टाधारकों को भू-स्वामी बनाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना

रुकी हुई शहरी पीएम आवास योजनाओं को पूरा करेंगे।

पात्र व्यक्तियों को आवास निर्माण की सुविधा देंगे।

संपत्ति कर में विशेष छूट

महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर 25% की छूट।

समय पर संपत्ति कर भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट।

महापौर सम्मान निधि

यूपीएससी मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को ₹1,00,000 प्रोत्साहन राशि।

नगर निकाय सुविधाएं

सभी व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था।

महिला सुविधाएं

बाजारों में “पिंक टॉयलेट” का विस्तार।

विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई।

स्ट्रीट वेंडर्स सहयोग योजना

पीएम स्वनिधि योजना के तहत ₹30,000 की वित्तीय सहायता।

स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन एवं फूड स्ट्रीट की स्थापना।

समाधान योजना

पुराने संपत्ति कर मामलों का बिना जुर्माना निपटारा।

छात्राओं के लिए विशेष सुविधा

विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराएंगे।

स्व सहायता समूह (SHG) योजना

हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना।

महतारी वंदन योजना के तहत ₹2.5 लाख तक का ऋण एवं मुफ्त प्रशिक्षण।

स्वच्छता अभियान

प्रत्येक घर में कचरा बाल्टी की उपलब्धता।

रात्रिकालीन सफाई सुनिश्चित करेंगे।

स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करेंगे।

माय सिटी ऐप

नगर निगम सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म।

प्रत्येक जोन में एकीकृत सेवा केंद्र की स्थापना।

स्वच्छ जल आपूर्ति

नल जल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे।

नए जल टैंक एवं पुराने कुओं का संरक्षण करेंगे।

सिकलसेल एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़

स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे।

मरीजों को पहचान पत्र जारी करेंगे।

तालाब एवं जल संरक्षण

प्रत्येक तालाब को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से जोड़ा जाएगा।

गौ संरक्षण योजना

गोकुल नगर का विस्तार कर गौ संरक्षण को बढ़ावा देंगे।

यातायात एवं पार्किंग सुविधा

सरकारी भूमि पर संगठित पार्किंग स्थल विकसित करेंगे।

पब्लिक अध्ययन केंद्र एवं पुस्तकालय

नालंदा परिसर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र स्थापित करेंगे।

पुस्तकालयों में बैठने की सुविधा बढ़ाएंगे।