
कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कोरबा जिले के युवा कांग्रेस इकाई के सक्रिय नेता और युवाओं के बीच लोकप्रिय कटघोरा निवासी सुमित दुहलानी का निधन हो गया। उन्हें हृदयघात के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। सुमित दुहलानी के निधन से कांग्रेस परिवार समेत समूचे कटघोरा नगर में शोक की लहर है। सुमित दुहलानी कटघोरा कांग्रेस के सक्रीय नेता थे। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सुमित दुहलानी का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।