Katghora Latest News: शख्स ने तोड़ दी थी दिव्यांग लखन यादव की बैशाखी.. SJR फाउंडेशन और मीडियाजनों ने उपलब्ध कराई नई बैशाखी, मिल रही सराहना

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): जिले के दूरस्थ ग्राम मदनपुर में हाल ही में एक संवेदनहीन घटना सामने आई थी, जहां एक व्यक्ति ने दिव्यांग युवक लखन यादव की बैसाखी तोड़ दी थी। इस घटना के बाद कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चांदराम यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

समाजसेवियों और मीडियाजनों का सराहनीय प्रयास

लखन यादव की असहाय स्थिति को देखते हुए न केवल पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया, बल्कि समाजसेवी संस्था एसजीआर फाउंडेशन भी आगे आई और उनकी मदद के लिए पहल की। इस नेक कार्य में मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नई बैसाखी प्रदान कर बढ़ाया हौसला

एसजीआर फाउंडेशन और मीडिया के सदस्य शशिकांत डिक्सेना, शिव प्रसाद गुप्ता, आलोक पांडे और शारदा पाल ने मिलकर दिव्यांग युवक लखन यादव को नई बैसाखी प्रदान करने का निर्णय लिया। इस कार्य को थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी की मौजूदगी में संपन्न किया गया।

पुलिस ने की पहल की सराहना..

इस मानवीय प्रयास की पुलिस में व्यापक सराहना हो रही है। लोगों ने समाजसेवी संस्था और मीडियाजनों के इस सहयोग की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणादायक कदम बताया। वहीं, लाभार्थी लखन यादव ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जताई।

यह पहल दर्शाती है कि समाज में अभी भी संवेदनशीलता और परोपकार की भावना जीवंत है, जो ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है।