Katghora Latest News: मेला ग्राऊंग में पाथवे का निर्माण.. कहीं भ्रष्टाचार के भेंट ना चढ़ जाये विकास का ये काम, पार्षद ने की SDM से शिकायत

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगरपालिका परिषद द्वारा मेला ग्राउंड में 38 लाख रुपये की लागत से पाथवे निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय पार्षद राजू दीवान ने इस कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए SDM और CMO को शिकायत सौंपी है।

निर्माण में हो रही लापरवाही



जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में कंस्ट्रक्शन नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह पाथवे में क्रैक दिखाई दे रहे हैं, जॉइंट्स भी ठीक से नहीं लगाए गए हैं। पाइप की मोटाई मात्र 6 इंच रखी गई है, जो पानी के बहाव को रोकने के लिए नाकाफी है। इससे भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

मेले के आयोजन में आ सकती है दिक्कत



जहां यह पाथवे बनाया जा रहा है, वही स्थान मेला आयोजन का प्रमुख स्थल होता है। ऐसे में झूले लगाने वाले और दुकानदारों को स्थान की समस्या और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के तरीके से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यह मेला आयोजन में बाधा बन सकता है।

जनप्रतिनिधि और प्रशासन की अनदेखी



स्थानीय पार्षद के अनुसार न केवल इस कार्य में बल्कि नगर के अन्य विकास कार्यों में भी इसी तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस मामले में उदासीन नजर आ रहे हैं। SDM के सुपरविजन की कमी के कारण नगर पालिका प्रशासन मनमानी कर रहा है।

शिकायत के बाद कार्रवाई की उम्मीद



पार्षद द्वारा की गई शिकायत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेगा और निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि नगर के विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ें।