Katghora Latest News: अमित जायसवाल बने नगरपालिका परिषद के लिए विधायक प्रेमचंद पटेल के प्रतिनिधि, जारी किया आदेश

कटघोरा/कोरबा, 23 जून 2025 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगर पालिका परिषद् कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 पुरानी बस्ती निवासी अमित जायसवाल को नगर पालिका परिषद की सभी समीक्षा बैठकों में शामिल होने हेतु विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा औपचारिक पत्र के माध्यम से की गई, जिसमें संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में होने वाली नगर परिषद की बैठकें या अन्य गतिविधियों की सूचना अमित जायसवाल को दी जाए, ताकि वे प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर सकें।

विधायक प्रतिनिधि के रूप में अमित जायसवाल अब नगर परिषद की बैठकों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।इस निर्णय से नगर क्षेत्र में स्थानीय जनसंपर्क और जनसमस्याओं के समाधान में और अधिक गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

विधायक प्रतिनिधि के रूप में अमित जायसवाल बनाए जाने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष अभिषेक गर्ग राजेंद्र टंडन , देव दुबे, मनोज नायडू, रुपेश डिक्सेना ,विनोद जायसवाल मनदीप जायसवाल ,आयुष जायसवाल ने सीएमओ को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने के सोपा गया ।