
कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: कटघोरा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर कोरबा क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब दो किलो गांजा बरामद किया है, जिसे वे बाइक के बैग में छिपाकर ला रहे थे।
बाइक से करते थे सप्लाई
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक और युवती बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं और संगठित तरीके से गांजा तस्करी में शामिल थे। वे बाइक से सफर करते हुए उड़ीसा से गांजा लाते और कोरबा के अलग-अलग इलाकों में इसे बेचते थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर शक था और मुखबिर की सूचना पर उन्हें धर दबोचा गया।
महिला खरीदार भी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक महिला खरीदार को भी गिरफ्तार किया है, जो आरोपियों से गांजा खरीदने पहुंची थी। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंसेज एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जेल भेजे गए आरोपी
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कटघोरा पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी टली
इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि पुलिस की मुस्तैदी से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लग रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।