Katghora Crime News: कटघोरा के जामा मस्जिद में बलवा.. सामाजिक बैठक में विवाद एक परिवार के लोगों ने एक को जमकर पीटा

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती में एक सामाजिक बैठक के दौरान भारी विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित लईक मोहम्मद पिता नजीर मोहम्मद के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

जमात से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप

घटना के संबंध में लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि एक परिवार से जुड़े मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद राशिद, अब्दुल्ला और शेख सरफराज नामक लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट की।

CCTV में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम जामा मस्जिद परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दोनों पक्षों के बीच तनाव

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और आरोपी पक्ष के बीच में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।