
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा-पसान मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम सिंघिया में बने बायपास ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिव्यांश के रूप में हुई है, जिनके पिता का नाम राज श्रीवास है। मृतक की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है और वह ग्राम सिंघिया का निवासी था। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नरेश दास (20 वर्ष), पिता परमेश्वर दास, निवासी कर्रा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी और इलाके में घना अंधेरा होने के कारण बाइक सवार उसे समय रहते देख नहीं पाए। तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रॉली में जा घुसी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल नरेश दास का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। कटघोरा थाना पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।