
कटघोरा, देश की अग्रणी कौशल एवं उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट द्वारा संचालित “कौशल रथ – कौशल विकास यात्रा 2025” आज कटघोरा पहुँचेगी। इस यात्रा का उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों और युवाओं को कौशल विकास, नई तकनीकों और रोजगारपरक शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।यह यात्रा भारत के 300 जिलों में फैले 500 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचेगी। इसी क्रम में आज यह यात्रा आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज कटघोरा पहुँचेगी, जहाँ से यह आगे जय बूढ़ा देव महाविद्यालय, कटघोरा के लिए रवाना होगी।महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यात्रा को हरी झंडी जय बूढ़ा देव महाविद्यालय, कटघोरा के प्राचार्य श्री प्यारेलाल आदिल सर के द्वारा दिखाई जाएगी।इस कौशल विकास यात्रा मेंआईसेक्ट रीजनल मैनेजर – अरुण कुमार साहू,आईसेक्ट प्लेसमेंट ऑफिसर – आकाश रखोडे, तथाआईसेक्ट मोबिलाइज़र – करन यादव उपस्थित रहेंगे।आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज कटघोरा के संचालक आकाश दीप मनकर ने बताया कि –> “आइसेक्ट की यह यात्रा युवाओं को AI प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं और आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को करियर निर्माण की नई दिशा मिलेगी।”इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कैरियर काउंसलिंग सत्र, डिजिटल डेमो, और कौशल प्रदर्शन गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।आइसेक्ट टीम के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कौशल आधारित कोर्स, रोजगार अवसरों और भविष्य की तकनीकों की जानकारी देंगे।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, समाजसेवी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।कार्यक्रम का समापन “कौशल भारत – सशक्त भारत” के संकल्प के साथ किया जाएगा।