
कटघोरा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके साथ ही पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय शर्मा (जिला मंत्री भाजपा कोरबा), श्री अभिषेक गर्ग (अध्यक्ष भाजपा कटघोरा), श्री सामजीत सिंह (महामंत्री भाजपा कटघोरा) तथा श्री जय गर्ग (महामंत्री भाजयुमो कटघोरा) उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा –

“स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि वह दिन है जब हम अपने वीर सपूतों की शहादत को याद करते हैं। युवा शक्ति ही भारत की असली ताकत है, शिक्षा और अनुशासन के माध्यम से राष्ट्र को विश्व गुरु बनाया जा सकता है।”कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के निर्देशक देशभक्ति के रंग में रंगा आईसेक्ट आकाश कॉलेज, स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे भारत माता कि जय

आकाश दीप मनकर ने कहा –”आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि हमारी स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों और संघर्षों का परिणाम है। हमारे कॉलेज के विद्यार्थी केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी अपने जीवन में आत्मसात करें। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन वीर सेनानियों के प्रति जिन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित कर दिया।

“कॉलेज की प्राचार्या भावना मनकर, एडवाइजरी मनीष सिंह, तथा शिक्षक सुमित जायसवाल और वैभव ताम्रकार की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और भव्य बना दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति नाटक, गीत, एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया।समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें कॉलेज परिवार ने यह संकल्प लिया कि –”शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान की भावना को सदैव जीवित रखेंगे।”