IPS दीपांशु काबरा बनाये गय ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,16 IAS अधिकारियों का हुवा तबादला.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-  
बघेल सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ आईपीएस, आईएफएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश (IAS and IPS officers transferred in Chhattisgarh ) जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा को अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज दिया गया है. यह पहली बार है कि जब किसी आईपीएस अधिकारी को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है. काबरा को वर्तमान कमिश्नर टोपेश्वर वर्मा की जगह परिवहन आयुक्त बनाया है. वे आयुक्त सह संचालक और संवाद सीईओ की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे.

IPS Dipanshu Kabra appointed as Transport Commissioner

IPS दीपांशु काबरा बनाए गए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,

भारतीय वन सेवा के अधिकारी अनिल साहू को टूरिज्म बोर्ड का MD बनाया गया है. अंबिकापुर नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को कोरबा का कमिश्नर बनाया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल को CEO जिपं कबीरधाम, प्रभाकर पाण्डेय को आयुक्त ननि कोरबा, दशरथ सिंह राजपूत को CEO जिपं मुंगेली की जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस डोमन सिंह बलौदाबाजार कलेक्टर बनाए गए. महासमुंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर बनाए गए हैं. इसके साथ ही स्कूल शिक्षा सचिव सुनील कुमार जैन को बनाया गया है. धर्मेंद्र कुमार साहू को भू अभिलेख संचालक बनाया गया है. अजीत सिंह स्मार्ट सिटी में प्रबंध संचालक बनाए गए हैं. विजय दयाराम को आयुक्त नगर निगम अंबिकापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ सीमा यादव को कमान सौंपी गई है. इसके अलावा रोहित व्यास को जिला पंचायत बस्तर सीईओ और सुनील कुमार जैन को स्कूल शिक्षा स्कूल की कमान सौंपी गई. इसी प्रकार श्यामलाल धावड़े आयुक्त बस्तर संभाग, एस प्रकाश ,सचिव, परिवहन और महादेव कावरे, आयुक्त, दुर्ग संभाग बनाए गए हैं.

9 IAS अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात

इससे पहले बघेल सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात दी है. सभी आईएएस अधिकारी 2013 बैच के हैं. प्रमोशन पाने वाले आईएएस में 5 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. 9 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद इन अफसरों को प्रमोट किया गया है. पदोन्नति पाने वाले सभी आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

इन IAS अधिकारियों को मिली प्रमोशन

  • नम्रता गांधी
  • गौरव कुमार सिंह
  • अजीत वसंत
  • विनीत नंदनवार
  • इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल
  • जगदीश सोनकर
  • राजेंद्र कुमार कटारा
  • पीएस ध्रुव
  • आनंद कुमार मसीह