कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) दीपक जायसवाल : पोड़ी उपरोड़ा क़े ग्राम लखनपुर क़े पंचयात भवन मे 78वे स्वतंत्रता दिवस क़े पावन पर्व पर सरपंच जगदीश प्रसाद जी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया एवं लखनपुर क़े सभी स्कूलों मे भी अति हर्सोउलास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमे सर्वप्रथम भारत माता की पूजा अर्चना के बाद वंदे मातरम की जयकारा एवं जन गण मन… राष्ट्रीय गान के साथ झंडा फहराया गया जिसमें गाँव क़े सम्मानीय नागरिक पूर्व शिक्षक नागवंशी सर, राम अवतार साहू लक्ष्मण जायसवाल, जेठू राम जी डॉ गणपत , रिखीराम यादव , रघुनंदन जायसवाल, मनोज डिक्सेना, विक्की श्रीवास अजय यादव,मनबोध रोजगार सहायक सुदर्शन जी,पंचायत सचिव दीपक सारथी, स्कूलों के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, मिरी सर, कँवर सर, पटेल सर, अवध बिहारी सर, सुशीला दीदी जी, मनीषा जॉन, पंचायत के सभी पंच एवं गांव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे. ।