Katghora Nagar Palika कटघोरा के वार्ड क्रमांक 01 में कांग्रेस भाजपा व गोंडवाना को पछाड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद राजेश्वरी जात्रा ने दर्ज की शानदार जीत..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 01 से राजेश्वरी जात्रा निर्दलीय ने शानदार जीत हासिल की है जहां मोनिका राजेश्वरी जात्रा निर्दलीय 375 को मिले वही आकृति सोनी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 235 वोट हासिल की, 40 वोटो से राजेश्वरी जात्रा विजई हुई है वार्ड में खुशी की लहर है।

नगरपालिका परिषद् कटघोरा के वार्ड क्रमांक 01 नेहरु नगर पांच प्रत्याशी में नामांकन दाखिल किया गया था जहां सेवकी टंडन भारतीय जनता पार्टी को 324 वोट सुमित्रा बघेल इंडियन नेशनल कांग्रेस को 192 वोट स्वपना शर्मा आम आदमी पार्टी को 59 वोट , आकृति सोनी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 235 वोट राजेश्वरी जात्रा निर्दलीय को 375 वोट राजेश्वरी जात्रा 40 वोट वार्ड क्रमांक-01 नेहरु नगर, छिर्रा, कटघोरा से निर्वाचित हुई हैं।