
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के पाली में सामने आये ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल हत्याकांड के करीब 9 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सबूत, गवाह और पूछताछ के आधार पर बाकियों की तलाश की जा रही है। हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप भाजपा पदाधिकारी मंडल प्रमुख रोशन ठाकुर समेत अन्य लोगों पर लगे है। लिहाजा अब भाजपा ने भी इस संबंध में बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, पाली मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रभात दुबे और पाली मंडल के महामंत्री विवेक कौशिक को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश कार्यालय से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

गौरतलब हैं कि, पाली थाना इलाके में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई
हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर परिजनों ने नाराजगी जताई थी और अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी थी। इस दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एहतियाती कदम उठाए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पोस्टमार्टम और पुलिस की कार्रवाई
मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया। इस बीच, पाली थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि युवराज सिंह को पाली थाना का नया प्रभार दिया गया है।
हत्या का कारण और पुलिस की तैनाती
ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या को कोयला व्यवसाय से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी तनातनी और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी थीं। पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद खुद एसपी ने मौके पर कैंप किया और हालात पर नजर बनाए रखी।
शांति बनाए रखने की अपील
फिलहाल पाली में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।